नमस्कार पूर्णिया: पप्पू यादव VS लोरांस विश्नोई
पूर्णिया पुलिस ने किया चौकाने वाला खुलासा पप्पू यादव को लेकर पूर्णिया पुलिस का एक विडियो आज X पर वायरल हो रहा है जिसमे पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक के दुवारा एक पुरानी विडियो को लेकर प्रेस कांफ्रेंस किया और पप्पू यादव पर खुलासा करते हुए कहा गया की पप्पू यादव को विडियो के मधियम से धमकी देने वाला गिरफ्तार हो चूका है पूछताछ करने पर पता चला की वह पप्पू यादव का ही आदमी है जो विडियो बना कर धमकी दे रहा था
आइये जानते है विस्तार से क्या है लोरांस विश्नोई के नाम पर धमकी वाला विडियो और क्या है असल कहानी वैसे तो लोरांस विश्नोई को शायद ही कोई होगा जो नहीं जनता होगा पर यह नाम एक बार उस वक्त सुर्ख़ियों में आया जब मुंबई के जाने माने नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई तभी लोरांस विश्नोई का नाम फी से सुर्ख़ियों में आया
पप्पू यादव से कैसे जुड़ा यह लोरांस विश्नोई का नाम दर असल बाबा सिद्दीकी हत्या कांड में ही पप्पू यादव ने एक बयान दिया था की लोरांस विश्नोई जैसे गैंग को 24 घंटे में ही ख़त्म कर सकता हु अगर सरकार मुझे अनुमति दे तभी से मनो पप्पू यादव के पीछे लोरांस विश्नोई की टीम हाथ धो के ही पीछे पड़ गया हो तब से अब तक एक के बाद एक धमकी आना शुरू हो गया है
तभी से पप्पू यादव सुर्खियों में है इन दिनों एक और विडियो वायरल हो रहा है पर वह विडियो किसी लोरांस ब्विश्नोई टीम का नहीं बल्कि पूर्णिया पुलिस का विडियो है जिस में कहा जा रहा है की पप्पू यादव के टीम के किसी मेंबर ने ही यह सारा खेल रचा है| यह कहना है पूर्णिया पुलिस का: पूर्णिया पुलिस ने उस वेक्ति को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ में
आरोपी ने यह कबूला है की पप्पू यादव के टीम के लोगों ने ही उस से संपर्क किया और उस से यह विडियो बनाने के लिए कहा है और इस काम के लिए उसे 2000 रुपए भी दिया गया है और बाकि के पैसे 2 लाख रुपए बाद में देने की बात की है
और पूर्णिया में ही पप्पू यादव के टीम में और राजनीती में लाने की भी बात सामने आई है यह भी बताया गया की इनसब के पीछे पप्पू यादव को सरकार से Z+ सिक्यूरिटी चाहिए था इस लिए यह सब कुछ किया गया है ऐसा [पूर्णिया पुलिस का दावा है
वही पूर्णिया पुलिस का कहना है की आगे की जाँच की जा रही है जैसे ही कोई और बात सामने आएगी तो सभी को अपडेट किया जायेगा