Abhishek Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20
World Cup 2024) के संस्करण में टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही है. टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुए अपने पहले मुक़ाबले में आयरलैंड को 8 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की.
टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना अगला मुक़ाबला 9 जून को भारतीय समय अनुसार शाम 8 बजे पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयोर्क के मैदान पर खेलना है लेकिन इस मुक़ाबले में भाग लेने से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हो गए है. ऐसे में अब मीडिया में यह रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ अब वर्ल्ड कप स्क्वाड में रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को अमेरिका बुला सकते है.
रोहित शर्मा हुए इंजर्ड
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 वर्ल्ड कप 2024 के संस्करण के पहले ग्रुप स्टेज के मुक़ाबले में कंधे पर चोट लगने के चक्कर में रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. जिसके बाद जब रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच में आए तो उन्होंने बताया कि उन्हें अभी दर्द महसूस हो रहा है. इसी बीच टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुक़ाबला खेलने से पहले नेट सेशन कर रही थी तो उस दौरान भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बल्लेबाज़ी करने में तकलीफ हो रही थी. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते है.
अभिषेक शर्मा की मिल सकती है अमेरिका की टिकट
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले में अपनी इंजरी के चलते प्लेइंग 11 में भाग नहीं ले पाते है तो ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर अभिषेक शर्मा को टीम स्क्वाड में शामिल करने का फैसला कर सकते है. इस वजह से अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को भारतीय टीम अमेरिका में टीम स्क्वाड के साथ जोड़ने का फैसला कर सकती है.
अभिषेक ने IPL 2024 के सीजन में किया शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया था. आईपीएल 2024 के सीजन में अभिषेक शर्मा ने 16 मुक़ाबलों में 32.27 की औसत और 204.22 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 484 रन बनाए है. इस दौरान अभिषेक शर्मा ने 2024 के सीजन में सबसे अधिक 42 छक्के भी लगाए थे. जिस वजह से अगर रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के स्क्वाड से बाहर होते है तो उनकी जगह पर अभिषेक शर्मा को खेलने का मौका दिया जा सकता है.