आज की इस खबर मे हम आप सभी को ईरान और इज़राइल युद्ध की पूरी जानकारी देने वाले वाले है हुम आपको विस्तार से पूरी बात बताएंगे दरअसल इस युद्ध की शुरुवात हुई बलेस्टिक मिसाइल को लेकर क्यूकि इज़राइल के पास (नूक्लीअर वेपन ) पहले से ही था | ईरान बही इस नूक्लीअर मिसाइल को बनाने की कोसिश कर रहा था लेकिन इज़राइल नहीं चाहता था की ईरान के पास भी यह नूक्लीअर वेपन हो इस कारण इज़राइल ने ईरान पर हमला किया और नूक्लीअर ठिकाने को नष्ट करने की कोशिश की और बदले मै ईरान ने भी इज़राइल पर हमला किया |
कितने दिनों तक चला ईरान, इज़राइल युद्ध
ईरान और इज़राइल का युद्ध 13 जून 2025 को शुरू हुआ, 12 दिनों से चल रहा युद्ध दोनों देशों के बीच इस युद्ध में इज़राइल ने ऑपरेशन राइज़िंग लाइन के तहत ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला करना शुरू किया, और जबाव में ईरान ने इज़राइल के शहरों और सैनिक अड्डों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया और बॉम्ब दागे|
आप को बताते चले की इस युद्ध में ईरान भी खामोश नही बैठा और इज़राईल के एयर डिफेन्स सिस्टम, मिलिट्री अड्डा पर हमला किया| ईरान ने इन 12 दिनों मै इज़राइल के लगभग 700 लोगों को गिरफ्तार किया है जिन पर इज़राइली होने का आरोप है | और यह भी खबर मिली है की ईरान ने इज़राइल के लिए 3 जासूसी के आरोप में आज सुबह फांसी पर लटका दिया और इनका नाम- इडरिस आली,रसूल अहमद रशूल और आजाद सुजाई है |
आखिर 12 दिनों के बाद क्यू हुआ युद्ध विराम
12 दिनों तक मिसाइल की बौछार और बमों के धमाके के बाद आखिरकार दोनों देश मन गए सीजफायर के लिए और अब वे दोनों देश नहीं लड़ेंगे| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीजफायर का ऐलान किया,और इज़राइल वाले यह दावा कर रहे रहे थे की अब उन पर कोई हमला नहीं होगा, लैकिन कुछ ही देर बाद ईरान ने फिर से इज़राइल पर हमला किया| और ईरान ने सीजफायर से साफ इनकार कर दिया, लैकिन कुछ डाइर बात यह खबर मिली के आबब दोनों देश सीजफायर के लिए राजी है| REPORTED BY SAAD RAZA