ईरान, इज़राइल में सीजफायर के बाद
पूर्णिया न्यूज डेस्क /आज की इस खबर मे हम आप सभी को यह बताने वाले है कि ईरान, इज़राइल के बीच जंग के 12 दिनों के बाद सीजफायर हो गया, दोनों देशों ने इस जंग में अपनी जीत का दावा किया| अली खेमेनई ने कहा की हमारे देश के नूक्लीअर प्रोग्राम नहीं रुकेगा, हमने इस नूक्लीअर तकनीक को हासिल करने में बहुत महनत की है, और हमारे बहुत सारे वैज्ञानिक बलिदान दिए है|
इजराइली PM ने कहा की हमने एक ऐतिहासिक जीत हासिल की
दूसरी तरफ इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा की हुमने ऐतिहासिक जीत हासिल की है ईरान के खिलाफ, जो पीढ़ियो तक याद रखेगी और रिपोर्ट के अनुसार यह भी सुनने में आ रहा है की इजराइली PM ने ट्वेटर पर यह कमेन्ट किया कि हम शेर के तरह उठे और तेहरान को हिला कर रख दीया|
दोनों देशों से हमारे 224 भरतिय लोग ऑपरेशन सिंधूर के तहत आए वापस
हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह कहा की सीजफायर के बाद हमारे देश के नागरिकों को भारत वापस भेज दिया जाय हमारे देश के ऑपरेशन सिंधूर के तहत लगभग 224 भारतीए नागरिक अभी भी वहा पर है ,इसके कुछ देर बाद यह खबर मिली है के इज़राइल और ईरान
ने हमारे भरतिय लोगो को सीजफायर के बाद अपने देश में आने की अनुमति दे दी ऑपरेशन सिंधूर के तहत बुधवार को 224 भारतीय नागरिक इज़राइल से लौटे भारत| ईरान इज़राइल के युद्ध के तनाव के बीच दोनों देशों मे अब तक 3394 भरतियो को भारत लाया गया है|
क्या हुआ ईरान, इज़राइल के बीच सीजफायर के बाद
सीजफायर के 38 मिनट के बाद ईरान ने इजराइलियों पर हमला कर दिया, ईरान यह कहता है अमेरिका को जब फिलिस्तीन पर इज़राइलियो का हमला हो रहा था तो कहा गई थी सीजफायर,फिलिस्तीन के बच्चे खून की आशु रो रहे थे,जब फिलिस्तीन के मासूम बच्चों की जान ली जा रही थी, उनके खून से होली खेली जा रही थी तो कहा गई थी अमेरिका
कहा गई थी इंशनीयत, अब मुकाबला बराबरी की हो रही है तो सीजफायर इस सीजफायर के ज़रीए इज़राइल और अमेरिका ईरान के परमाणु ठिकाने पर जरूर कोई बड़े साजिश के तहत बड़े हमले की तैयारी मे है लेकिन हम उनके मंसूबे को हर बार की तरह इसस बार भी नाकामयाब बना देंगे