ईरान और इजराइल के बिच आखिर क्यों हुआ सीजफायर
आज के इस खबर में हम आप सब को ये बताने वाले है की आखिर ईरान और इजराइल के बिच क्यों हुआ सीजफायर ईरान और इजराइल के बिच 12 दिनों से चल रहा युद्ध को लेकर बड़ी खबर सामने आई है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ये दावा किया है की इजराइल और ईरान के बिच सीजफायर होनी चाहिए दोनों देश सीजफायर कर ले रिपोर्ट के मुताबिक ये पता चल रहा है ईरान ने इजराइल के परमाणु ठिकाने पर हमला किया है और इसका जावाब इजराइल और अमेरिका ने भी दिया है इरान को |
आखिर क्यों अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीजफायर का किया एलन
दोनों देश के बिच चल रही युद्ध में इजराइल और अमेरिका ने ईरान को निशाना बनाया है, रिपोर्ट के मुताबिक ये भी पता चल रहा है की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीजफायर का एलन किया है, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कई तरह से बात करने की कोशिश की लेकिन ईरान अभी किसी की बात सुनने को तैयार नही, इस युद्ध से दोनों देशो को काफी नुख्सान हो रहा है है लेकिन अभी तक युद्ध जारी है और रिपोर्ट के मुताबिक ये भी पता चल रहा है| की गयी सीजफायर को लेकर भ्रम और डर क महोल बना हुआ है और ईरान ने तो अपने देश के सभी नेटवर्क को बंद कर दिया है काफी समय से दोनों देशो के बिच डर का माहोल बना है|
अमेरिका और इजराइल ने मिल कर किया हमला ईरान पर F35 मिसाइल से
सुनने में आ रहा है की अमेरिका ने ईरान पर F35 मिसाइल से हमला किया था जिसमे अमेरिका को लगभाग 883 करोड़ गवाना पड़ा ” लेकिन ईरान वालों ने उस मिसाइल को मार गिराया जो बहुत की कीमती मिसाइल था और अमेरिका वाले ये भी कहे रहे थे की ये मिसाइल राडार मे नही आता है और ये ईरान का डाटा चुरा लेगा लेकिन पता नही ईरान वालों ने इस मिसाइल को एक झटके मे मार गिराया और कहा जाता है की ईरान का एयर देफेंच्य सिस्टम इतना मजबूत है की किसी भी देश के मिसाइल को मार गिरा सकता है|