जमियत के बाद अब यहाँ से भी आया बड़ा एलान
एक हफ्ते से अधिक दिनों कर्नाटक में हिजाब का मामला चल रहा है,थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं वीडियो में छात्राओं को कॉलेज के बाहर देखा जा सकता है,
कल मुस्कान खान पिता हुसैन खान को भगवा कपड़ा पहने तमाम लडको ने कॉलेज में घेर लिया था,वीडियो सामने आने के बाद कर्नाटका की तमाम मिल्ली तनजीम मुस्कान खान के सपोर्ट में खड़ी हो गई है,और कर्मिनाटक के मिनिस्टर से भी तंजीम के कुछ लोग मुलाकात किए,और यह मामला कोर्ट पहुंच गया है, और कोर्ट में आज सुनवाई भी होनी है,
और उम्मीद है कि मुस्कान खान को बड़ी कामयाबी मिलेगी| और इसमें तमाम मसलक के लोग शामिल हैं कर्नाटका में तमाम मसलक की तंजीम के लोगों द्वारा एक संगठन बना हुआ है जब मुस्लिम समुदाय के किसी भी लोग के साथ कोई मुसीबत आती है तो वह संगठन मदद के लिए सबसे पहले आता है इस संगठन में हर मसलक के लोग शामिल हैं,
अभी यही तनजीम (संगठन)मुस्कान खान के साथ खड़ी है, और न्याय के लिए कोर्ट तक पहुंची हुई है, बताते चलें वीडियो वायरल होने के बाद मुस्कान खान के पिता और उसके भाई कॉलेज पहुंचे तो पुलिस ने मुस्कान खान के पिता हुसैन खान के साथ बरबरीयत भी दिखाई और मुस्कान खान के भाई को पुलिस ने डीसीपी की मौजूदगी में गाड़ी में बिठाकर ले जाने का प्रयास भी किया|
लेकिन मुस्कान खान के पिता हुसैन खान के द्वारा मन्नत समाजत करने पर पुलिस मुस्कान खान के भाई को छोड़ दिया, इस घटना में मुस्कान खान के पिता हुसैन खान को पुलिस का एक डंडा भी लगा है| बताते चलें कि इस समय कर्नाटका की तमाम मसलक की तंजीम मुस्कान के साथ खड़ी है|
और जमीयत ओलोमा हिंद के जनरल सेक्रेटरी मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने मीडिया से बात करते हुए कहां है की जमीयत ओलोमा सदर मौलाना महमूद मदनी, कर्नाटक जमिअत अलोमा सदर मुफ्ती इफ्तेखार अहमद और नाजिमे जमीयत ओलोमा कर्नाटक मौलाना शमसुद्दीन, इन तमाम लोगों की एक मीटिंग हुई,
और मीटिंग में यह बात तय हो पाई कि मुस्कान खान पिता हुसैन खान को इस तरह डटे रहने, और सब्र का दामन थामे रखने और इतने भगवा धारी को अकेले मात देने पर जमीअत और तमाम लोगों की तरफ से सलाम पेश करता है,और उज्जवल भविष्य और आगे की शिक्षा के लिए मुस्कान खान को जमीयत की तरफ से ₹5,लाख रुपए दिया जाता है|
और आगे के हालात के साथ जमीअत उलमा हिंद, मुस्कान खान और मुस्कान खान के परिवार के साथ खड़ा है, बताते चलें कि जमीअत उलमा हिंद के कुछ लोग मुस्कान के घर भी गए थे जबकि उस से पहले फोन पर बात भी किए थे
यह भी वाजह कर दूं कि मुस्कान खान की उम्र सिर्फ 19 साल है, जब के एक बहन और एक भाई है मुस्कान खान को पिता हुसैन खान के साथ-सथ चार चाचा भी है और मुस्कान खान बीकॉम थर्ड ईयर की छात्रा हैं|