मनुष्य शरीर में Sugar level क्यों बढ़ जाता हैं इससे कैसे बचा जा सकता हैं

Date:

Share post:

Why does the sugar level increase in the human body, how can it be avoided?

Why does the sugar level increase in the human body डायबिटीज़ (मधुमेह)  जैसी बिमारी तब पैदा होती जब मनुष्य शरीर में Glucose (ग्लुकोज़) की मात्रा बढ़ जाती हैं  पुरी दुनिया में आज लगभग 18% लोग इस बिमारी से प्रभावित हैं

डायबिटीज़ के कितने प्रकार(Type) होते हैं आए जानते हैं।

तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दूं कि डायबिटीज़ दो(Two)प्रकार(Type) के होते हैं!

Type (1). छोटे बच्चों में पाया जाता हैं इससे में बच्चों के शरीर में इन्सुलिन( Insulin) बिल्कुल ना बनने से से होता हैं जिसका इलाज इन्सुलिन इंजेक्शन से हि होता हैं आपको बता दूं कि बच्चों के सुगर की बिमारी का Complete इलाज़ सम्भव नहीं होता हैं!

Type (2). बड़े मनुष्य में पाया जाता हैं जिसमें मनुष्य के शरीर में Glucose (ग्लुकोज़) के मात्रा का बढ़ जाने से होता हैं पैनक्रियाज लैंड में Langerhans of beta cell होता हैं जिसमें होते हुए इन्सुलिन को पुरे शरीर के अलग-अलग कोशिकाओं तक पहुंचाता हैंWhy does the sugar level increaseइन्सुलिन की कमी तब होती जब मनुष्य शरीर में इन्सुलिन बनना कम हो जाता हैं आप बोलेंगे इन्सुलिन बनना कम क्यों हो जाता हैं तो आए आपको विस्तार से जानकारी साझा करते हैं!

सबसे पहले तो आपको इन्सुलिन के बारे बता दूं कि इन्सुलिन होता क्या हैं तो आपको बता दूं कि इन्सुलिन एक हार्मोन (Harmons) हैं जो पैनक्रियाज में बनता हैं पैनक्रियाज लैंड में Langerhans of beta cell होता है

जिसमें होते हुए इन्सुलिन शरीर के अलग-अलग कोशिकाओं तक पहुंचाता हैं इन्सुलिन शरीर के अलग-अलग कोशिकाओं में पहुंचने से शरीर में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ती नहीं है

See also  कैंसर से बचने का एक बेहतरीन उपचार, लाखों लोग बचा रहे हैं इस उपचार से अपनी जान

शरीर में ग्लूकोज की मात्रा तब बढ़ती है जब मनुष्य मिठा कार्बोहाइड्रेट को ज्यादा मात्रा में लेता है कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन फैट सुगर को ज्यादा मात्रा में लेते हैं तो पैनक्रियाज में इन्सुलिन का बनना कम हो जाता हैं

हम अपने शरीर को ज्यादा रिलैक्स रखते हैं मतलब सिर्फ बैठ बैठ कर आराम करते जिससे हमारे शरीर में डायबिटीज़ की बिमारी उत्पन्न हो जाती हैंWhy does the sugar level increaseडायबिटीज़ जैसी बिमारी का उपचार (इलाज) कैसे किया जाता हैं।

अगर आप डायबिटीज़ जैसी बिमारी का शिकार हो चुके हैं तो आपको सबसे पहले रोज सुबह उठकर आधा घंटा एक्सरसाइज करना होगा सुगर मिठा बिल्कुल लेना नहीं होगा सुबह और रात में रोटी खाना होगा चावल सिर्फ दोहपर को ले सकते हैं

नहीं लेने से बेहतर होगा क्योंकि डायबिटीज़ की बिमारी में परहेज ही सबसे बड़ा उपचार(इलाज) माना जाता हैं चीनी और आलू को बिल्कुल नहीं लेना होगा कोई भी चीज सुगर फ्री (Sugar free) हि इस्तेमाल (use) करना होगा किसी डायबिटीज़ डाक्टर को दिखाकर उनके सलाह पर हि दवाई (medicine) का इस्तेमाल (Use) करना होगा!

यदि कोई प्रश्न आपके मन में है तो कमेंट बॉक्स में ज़रूर लिखे

 

 

 

 

Nadeem Ashraf
Nadeem Ashrafhttp://www.btntimes.com
Hii I am from baisi bihar india I graduated in purnea University

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

TRENDING

Related articles

The way to select the Best Internet Security Software

0
There are so many net security application applications on the market so it can be difficult to know what kind...

Avast Vs Malwarebytes Review

0
Avast and Malwarebytes will be two of the most notable antivirus program providers available to buy. They equally offer good avg vs...

The value of Achieving Minutes

0
Meeting minutes are an important part of an organization's operation. They not only help to measure the effectiveness of meetings,...