Shahrukh Khan मामले में बाबुल सुप्रियो ने लिया SRK का साइड
Shahrukh Khan: गीतकार बाबुल सुप्रियो पश्चिम बंगाल से भाजपा के पूर्व सांसद थे जो अभी (वर्तमान) में तो तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेता हैं लता मंगेशकर के लिए शाहरुख खान की दुआ पर उठे विवाद को लेकर अपने ही पूर्व पार्टी बीजेपी को घेरा हैं
दरअसल हमारे देश की सुरीली मधूर अवाज की मालिक गीतकार राष्ट्र प्रेमी लता मंगेशकर जी का शनिवार को मुम्बई के बिर्चीज कैन्डी अस्पताल मे हूई थी अंतिम संस्कार के लिए शाहरुख खान शिवाजी पार्क में लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे
शाहरुख खान ने दुआ पढ़ कर फुका जिसको बीजेपी के नेता ने थूक कह कर विवाद खड़ा कर दिया ऐसे में बाबुल सुप्रियो ने। बीजेपी हरियाणा आईटी सेल के नेता अरूण यादव का एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि मुझे शर्म आती हैं कि एक समय मैंने इस पार्टी की सेवा की और इसके लिए संघर्ष किया!
पश्चिम बंगाल के गायक और अभिनेता बाबुल सुप्रियो एक समय पश्चिम बंगाल बीजेपी के बड़े नेताओं में शुमार होते थे और पश्चिम बंगाल में बीजेपी के सांसद भी थे मोदी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं गीतकार बाबुल सुप्रियो अचानक मोदी केबिनेट में फेरबदल में उनसे मंत्री पद छीन लिया गया मंत्री पद छीनते ही बाबुल सुप्रियो ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया और तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया!
क्या हैं शाहरुख खान का मामला
शाहरुख खान और उनकी मैनेजर पुजा ददलानी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने मुम्बई के दादर स्थित शिवाजी पार्क पहुंचे एक तरफ जहां शाहरुख खान के हाथ दुआ के लिए उठे थे वहीं दूसरी ओर पुजा ददलानी हाथ जोड़कर लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि दे रही थी!
दुआ पढ़ने के बाद शाहरुख खान ने अपने मुंह से मास हटा कर लता मंगेशकर के शव को फूंक मारी तभी कुछ नफरत फ़ैलाने वाले लोग ने फूंक को थूक का नाम दें कर शाहरुख खान को ट्रोल करने लगे हैं
वहीं दूसरा तबके के बहुत सारे लोग शाहरुख खान और पुजा ददलानी के इस तस्वीर को भारत की असली तस्वीर कह कर खुब तारीफ कर रहे हैं कुछ लोग इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखते हैं हैं की हमारे देश की हकीकत यही हैं
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम वतन हैं हिन्दूस्तान हमारा !शाहरुख खान की तारीफ करते हुए लोग लगातार ट्विटर पर सिर्ष पर ट्रेंड करा रहे हैं! आप को किया लगता है कमेट बॉक्स में कमेंट ज़रूर करें