मुफ्ती अबू बसर समेत 37 लोगों को इस डेट पर दी जाएगी फांसी,
1 जाहिद शेख, 2 इमरान इब्राहिम, 3 इकबाल कासिम, 4 शमसुद्दीन शेख, 5 ज्ञासुद्दीन अंसारी, 6 मोहम्मद कागजी, 7 मोहम्मद उस्मान, 8 यूनुस अंसारी, 9 कमरुद्दीन चांद अंसारी नागैरी, 10 आमिल परवाज, 11सीबली अहमद करीम,
12 सफदर नागौरी, 13 हाफिज हुसैन, 14 मोहम्मद साजिद, 15 मुफ्ती अबू बसर शेख, 16 अब्बास समेजा, 17 जावेद शेख, 18 मोहम्मद इस्माइल, 19 अफजर उस्मानी, 20 मोहम्मद आरिफ, 21 आरिफ शेख, 22 क्या मुद्दीन कापडिया,
23 मोहम्मद आरिफ, 24मोहम्मद शेख, 25 जीशान अहमद, 26जियाउर रहमान, 27 फजले रहमान, 28 मोहम्मद शकील लोहार, 29 मोहम्मद अकबर, 30 सरफुद्दीन सलीम, 31 अहमद बाबा बरेलवी, 32 सैफउर रहमान,
33 सादुली अब्दुल करीम 34 मोहम्मद तनवीर 35 मोहम्मद मुबीन, 36 अमीन शेख, 37 तौसीफ खान पठान, 38, फांसी पाने वाले दोषी अलग-अलग राज्य के रहने वाले हैं|
स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के 38 लोगों एवं दोसरे कार्यकर्ता को फांसी की सजा सुनाई गई है, और साथ ही साथ 11 अन्य दोषी को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है, और इन 11 लोगों को मरते दम तक जेल में ही रहना होगा,
और 8 फरवरी की सुनवाई में अदालत ने अन्य 28 लोगों को बरी कर दिया था| 48 दोषियों में से हर एक पर ₹ 2 लाख 85 हजार का जुर्माना एवं एक पर 2 लाख 88 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है, 26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे
और अहमदाबाद में 20 एफ आई आर और सूरत में 15 एफ आई आर किया गया था, तब से यह केस कोर्ट में चल रहा था इसके कई दोषी की मृत्यु भी हो गई है, इस धमाके में 58 आदमी की मौत के साथ-साथ 200 से अधिक लोगों घायल हुए थे,
शुक्रवार को न्यायधीश ए.आर पटेल ने करीबन 14 साल बाद यह सजा सुनाई है, और तमाम दोषी अलग-अलग जेल से ही सुनवाई के समय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कॉल के जरिए शामिल हुए थे, दोषियों को तिहार, गया, अहमदाबाद,
भोपाल,मुम्बई,केरल, बेंगलुरु इत्यादि जेल में रखा गया है| वही बताते चलें इस कांड का मास्टरमाइंड मध्य प्रदेश के जिला उज्जैन के महिदपुर के सफदर नागौरी को करार दीया गया है, कांड के बाद स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंन ऑफ इंडिया पर भारत गवर्नमेंट की ओर से प्रतिबंध भी लगा दिया गया है|
और 11 दोषी को जिंदगी भर जेल ही में रहना है वह यह है: 1 अतीक उर रहमान, 2 मोहम्मद अबरार, 3 मोहम्मद नौशाद सैयद, 4 मोहम्मद रफीक अंसारी, 5 मेहंदी हसन अंसारी, 6 अनिक खालिक सैयद,7 इमरान अहमद पठान,
8 मोहम्मद अली अंसारी, 9 मोहम्मद सािकद शेख,10 मोहम्मद अनसार नदवी,11 रफीउद्दीन कापडिया| दोस्तों भारत में पहली बार इतने लोगों को एक सात फांसी की सजा सुनाई गई है आपका इसमें क्या राय है कमेंट बॉक्स में जरूर व्यक्त करें