पंजाब के होशियारपूर विधान सभा क्षेत्र का रहने वाला ओमप्रकाश जाखू की उम्र 81 साल हो चुकी है, और वह पंजाब के विधानसभा चुनाव में 20 वीं बार नामांकन किए हैं, सुबह शाम अपनी स्कूटी से प्रचार करने के लिए जाते हैं और पूरे दिन अपनी छोटी सी जूते की दुकान में करीबन 5 घंटा रोजाना बूट पॉलिश करते हैं और इसी दुकान से परिवार का भरण पोषण करते हैं,
ओम प्रकाश जाखू भारत राष्ट्र डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं, जाखू सरपंच मुखिया पार्षद के साथ-साथ एमएलए और एमपी का चुनाव लगातार लड़ते आ रहे हैं, चुनाव आने पर ओम प्रकाश जाखू एक VIP आदमी जैसे हो जाते हैं,
जाखू की दुकान घंटाघर के पास है जब चुनाव आता है तो हुकूमत को जाखू की दुकान के सामने पुलिस की टीम तैनात करनी पड़ती है, और जाखू को सुरक्षा बल की टीम भी लेना पड़ता है, लेकिन इस बार ओम प्रकाश जाखू ने पुलिस कर्मी सिक्योरिटी सुरक्षा बल लेने से मना कर दिया है,
रोजाना अपनी स्कूटी से प्रचार के लिए सुबह निकलते हैं और 10:00 बजे तक आ जाते हैं, फिर दुकान चले जाते हैं, और लोगों की जूते और बूट पालिश करते हैं फिर शाम होते ही दुकान बंद करते हैं, और चुनाव प्रचार प्रसार के लिए निकल जाते हैं रास्ते में किसी से मुलाकात करना नहीं भूलते हैं
उनका कहना है कि भारत सबको समान अधिकार दिया है,और वह इस अधिकार को लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं, उनकी ख्वाहिश है वह भी विधायक और सांसद बनकर लोगों की खूब खूब सेवा करे|मजे की बात यह है 81 साल उम्र होने के बावजूद उनके जुनून में कुछ भी कमी नहीं आई है,
वह लगातार चुनाव जीतने के लिए प्रयास कर रहे हैं और उनको इस बार उम्मीद भी है वह चुनाव जीत जाएंगे|भारत का संविधान हर एक नागरिक को चुनाव लड़ने का अधिकार देता है| लेकिन भारत में चुनाव किसी पार्टी द्वारा लड़ा जाता है,अगर किसी को पार्टी द्वारा चुनाव लड़ने के लिए परमिशन ना मिले या टिकट ना दे, तो निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी कोई भी कैंडिडेट कोई भी चुनाव लड़ सकता है|