प्यार के डॉक्टर का हुवा यह अंजाम,मचल उठेगा आपका भी दिल
प्यार के इस मौसम में तकरार की की खबरें सुर्खियां में हैं जो इस valentine’s week में लोगों के लिए अबूझ पहेली बनी हुई हैं दरअसल यह कहानी दो डाक्टरों की हैं जिनके प्यार में नोक झोंक की कहानी सड़क पर आ गई हैं जिसका ताल्लुक कटिहार मेडिकल कॉलेज और दरभंगा मेडिकल कॉलेज से जुड़ा हुआ हैं!!
कटिहार में प्यार में तकरार वाले इस हाई प्रोफाइल प्रेम कहानी की चर्चा जोरों में हैं कटिहार मेडिकल कॉलेज के डाक्टर संतोष की पत्नी भी दरभंगा मेडिकल कॉलेज में डाक्टर हैं उनकी पत्नी रेनू प्रभा का आरोप हैं कि डाक्टर संतोष पांच वर्षों से लगातार नज़र अंदाज़ कर रहा हैं डाक्टर संतोष और डाक्टर रेनू प्रभा का एक बेटा भी हैं लेकिन डॉक्टर संतोष इस रिश्ते को अहमीयत ही नहीं दे रहे हैं डाक्टर रेनू प्रभा को अपने पति डाक्टर संतोष पर शक होने लग गया हैं !!!
Velentine s week’ में अपने प्यार को पाने के लिए डाक्टर रेनू प्रभा कटिहार मेडिकल कॉलेज पहुंच चुकी हैं दिलचस्प बात यह हैं कि कोलकाता से महिला मंच के सदस्यों को भी अपने साथ लाई हैं इन लोगों ने मिलकर कटिहार मेडिकल कॉलेज में काफी बवाल भी खड़ा किया हैं लेकिन डॉक्टर संतोष इस रिश्ते को ना मानने की ज़िद पकड़ें हुए हैं वहीं महिला डॉक्टर रेनू प्रभा के आरोपों पर डाक्टर संतोष कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं!!!
कोलकाता महिला मंच के सदस्यों का दावा हैं के डाक्टर संतोष और डाक्टर रेनू प्रभा के बीच तकरार को ख़त्म करने के लिए कई दफा पहल हुई हैं लेकिन डॉक्टर संतोष इस रिश्ते को मानने के लिए किसी भी तरह से तैयार नहीं हैं इस लिए यह लोग आगे लीगल प्रक्रिया अपनाने पर विचार भी कर रहे हैं!!
बहरहाल इस हाई प्रोफाइल इश्क की कहानी को जानकर लोग यही कह रहे हैं कि समाज का कोई भी तबका हो जहां इश्क हैं वहां यकीनन कोई ना कोई रिश्क जरूर हैं!!!
आपको बता दूं कि डाक्टर रेनू प्रभा दरभंगा मेडिकल कॉलेज में MBBS MS (Gynecologist) के पोस्ट पर हैं डाक्टर रेनू प्रभा का ये भी कहना है कि मैं कटिहार मेडिकल कॉलेज अपने पति डाक्टर संतोष को इससे पहले भी कई बार तलाशने आई थी लेकिन कटिहार मेडिकल कॉलेज के किसी भी स्टाफ ने मद्द नहीं किया था आगे आरोप लगाते हुए बताती हैं कि कई स्टाफ तो मेरे से बततमीजी से बात करते हुए मेडिकल कॉलेज से बाहर निकाल दिया था!!
इस मामले में किसका दावा सच हैं और किसका फ़साना the print nation का कोई लेना देना नहीं हैं